Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुलिस के तमाम दावे फेल, SIT करेगी कासगंज हिंसा की जाँच

गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

जाँच के लिए बनी SIT:

कासगंज हिंसा की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है. कासगंज की हिंसा ने प्रशासन के रवैये पर लगातार सवाल उठाये हैं. आज तीसरे दिन भी पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सीएम योगी ने कल हाई लेवल मीटिंग भी की थी और प्रमुख सचिव गृह ने भी कल कहा था कि जल्दी ही स्थिति नियंत्रण में होगी. वहीँ डीएम और एसपी की नाकामी पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालाँकि पुलिस ने शुरुआती बयान दिया था कि तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव हुआ जिसके बाद हिंसा भड़की लेकिन इसको लेकर तरह -तरह की बातें कहीं जा रही हैं. कासगंज में स्थिति में सुधार आज भी नहीं देखने को मिल रहा है और आज कई जगहों पर आगजनी की वारदात हुई है.

तीसरे दिन भी जल रहा कासगंज

तीसरे दिन भी कासगंज में दंगाईयों का आतंक लगातार जारी है. कई दुकानों और वाहन जलाए गए हैं और कासगंज में कई जगहों पर सड़क पर उत्पात मचा हुआ है. तीन दिन से जारी हिंसा अफसरों पर एक्शन नहीं लिया जाना भी चर्चा का विषय है. कासगंज में दंगे का तीसरा दिन है और डीएम-एसपी पूरी तरह नाकाम रहे हैं स्थिति पर काबू पाने में जबकि सरकार ने अभी तक कोई भी बड़ी कार्यवाई नहीं की है. वहीँ पुलिस लगातार कह रही है कि जल्दी ही हालात काबू में होंगे लेकिन फ़िलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

तीसरे दिन भी हिंसा जारी

कल मथुरा-बरेली हाइवे पर उपद्रवियों ने कई रोडवेज की बसों और ट्रकों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर घूम रहे थे. पेट्रोल बम से ही आगजनी की गई. उपद्रवियों ने सड़क पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. वहीँ बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी भीड़ में जाकर विवाद को बढ़ाने का काम किया और कहा कि हमारा लड़का मारा गया है और उसकी हत्या करने  वालों को माफ़ नहीं किया जायेगा.

Related posts

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा जनता बदलाव चाहती है

kumar Rahul
7 years ago

पुलिस की गिरफ्त में बैंक लुटेरे, दो बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, जल्दी अमीर बनने के शौक में दिया था वारदात को अंजाम, वारदात के बाद पहचान छुपाने को बदमाशो ने तोड़ दिए थे सीसीटीवी, 15 जनवरी को विजया बैंक में बदमाशों ने की थी चोरी, कोतवाली बड़ौत पुलिस ने किया वारदात का खुलासा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस की वर्दी में डकैती करने वाले मुजरिम गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version