प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल पहुंची एसआईटी की टीम- देखें वीडियो
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल पहुंची एसआईटी की टीम,6 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची,अस्पताल में सुरक्षा सख्त, पुलिस बल तैनात,एसआईटी और फॉरेंसिक टीम जायजा ले रही,न्यायिक जांच आयोग की टीम भी प्रयागराज में,रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी प्रयागराज में,पूर्व DG सुबेश सिंह, पूर्व जज बृजेश कुमार पहुंचे,थोड़ी देर पहले SIT के सदस्यों के साथ मीटिंग की थी,कॉल्विन अस्पताल भी जा सकते हैं आयोग के सदस्य,सुरक्षा के मद्देनजर पूरे अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई गई,अस्पताल के आसपास एसटीएफ के लोग भी लगे हैं.