उत्तर प्रदेश के सरकार का प्रयास है की हर जनपद में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचे। ताकि हर मरीज का इलाज सम्भव हो सके। साथ ही डॉक्टर्स को चाहिए की वो हर मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करे।  ये बातें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद सीतापुर में सीतापुर आंख अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने  सबसे पहले  अस्पताल पहुंचकर आंख अस्पताल के संस्थापक स्व. महेश चन्द्र मेहरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

ये भी पढ़ें : आज मुलायम से सहमति मांगेंगे विवेचक!

टेली मेडिसन योजना भी होगी शुरू

  • निरीक्षण में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीतापुर आंख अस्पताल को राज्य सरकार से जोडऩे की योजना है।
  • ताकि राज्य सरकार से अनुदान मिल सके और इस चिकित्सालय को आगे बढ़ाया जा सके।
  • निरीक्षण के दौरान वह फोटो गैलरी को देखकर भावुक हो गए।
  • उन्होंने कहा की इस अस्पताल से मेरा आत्मिक लगाव है।
  • गैलरी में लगी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं अन्य महानुभावों की फोटो को देखते उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
  • उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी अनुरोध करूंगा कि वह भी एक बार सीतापुर आकर आंख के अस्पताल का भ्रमण अवश्य करें।
  • डॉक्टर्स से कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए।
  • साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
  • ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके।
  • प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हम प्रयासरत हैं।
  • यही सोचकर चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गयी है।
  • गांव वालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
  • इसी उद्देश्य से टेली मेडिसन योजना शुरू की जायेगी।
  • इसी तरह गांव में टेली पैथालोजी भी लेकर आ रहे हैं।
  • आंख अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. सारिका मोहन, पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी धु्रवराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर सलाह देंगे विशेषज्ञ…

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें