सीतापुर -कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर बता कर से ठगे कई लाख रुपए

लहरपुर सीतापुर

कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर बता कर पीड़ित से ठगे कई लाख रुपए

Sitapur - Manmohan Shukla cheated victim of several lakhs of rupees by pretending to be a cancer specialist doctor

Sitapur - Manmohan Shukla cheated the victim several lakhs of rupees by pretending to be a cancer specialist doctor

आपको बताते चलें की कस्बा पूरनपुर जनपद पीलीभीत के ग्राम पिपरिया जय भद्र निवासी सीताराम से किसी प्रकार मनमोहन शुक्ला का संपर्क हुआ तो मनमोहन शुक्ला ने बताया कि हम कैंसर रोग स्पेशलिस्ट हैं हम समस्त रोगों का इलाज करते हैं और मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा ऐसा कह कर कई महीनों तक उनके नशीले इंजेक्शन अन्य इंजेक्शन वह दवाएं देते रहा जिससे उनकी हालत मरणासन्न हो गई हालत बिगड़ती देख वाह उनके निवास स्थान पर ना जाकर सीधे अपनी पहुंच वाले क्षेत्र लहरपुर में रखा जहां मनमोहन शुक्ला का गांव नजदीक पढ़ रहा था दरअसल मनमोहन शुक्ला पूरनपुर पांडे सराय कोतवाली लहरपुर जनपद सीतापुर के रहने वाले हैं इसके पहले अपनी पत्नी की हत्या के कांड में जेल भी जा चुके हैं जानकारी के अनुसार और एक दिन मनमोहन शुक्ला को पता चला कि वह लहरपुर में अपनी रिश्तेदारी में चले गए हैं तो उसने फोन पर ₹100000 और मांगे पीड़ित द्वारा रुपए ना देने पर कहा गया आप तो मर जाओगे हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं वर्तमान समय में पीड़ित अपना इलाज लखनऊ मेडिकल से करा रहा है तथा पीड़ित ने जनसुनवाई माध्यम मनमोहन शुक्ला पर एफ आई आर दर्ज करने वह अपने बयान दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है जिसकी आईजीआरएस संख्या 400 1542 1056 998 है

Report – Ashish

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें