उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 125 किमी दूर स्थित भारत नेपाल बोर्डर पर 6 जिन्दा बमों के मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि ये जिंदा बम बहराइच जनपद के रुपईडीहा गाँव में मिले हैं.
ये भी पढ़ें :संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला को ATS ने किया कोर्ट में पेश!
सशस्त्र सीमा बल के जवानों किया बमों को कब्ज़े में-
- 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस में अब सिर्फ तीन ही दिन शेष रह गए हैं.
- स्वतंत्रता दिवस आते ही देश भर में आतंकी गतिविधियों में भी तेज़ी देखने को मिलती है.
- इस बीच नेपाल की तरफ से भी भारत में आतंकियों की घुसपैंठ काफी बढ़ी है.
- ज्ञातव्य हो कि 14 मई को महाराजगंज स्थित सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा एक संदिग्ध आतंकी नासिर को गिरफ्तारी किया गया था.
ये भी पढ़ें :आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद बढ़ाई गई भारत-नेपाल बार्डर की सुरक्षा!
- साथ ही कल अकालतख्त एक्सप्रेस के AC कोच के टॉयलेट में भी बम बरामद हुआ था.
- इसके साथ ही इन्डियन मुजाहिदीन का ख़त भी बरामद हुआ था.
- जिसमे अफज़ल गुरु की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें :आतंक के साए में यूपी, अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम!
- ऐसे में गुरूवार 10 अगस्त को भारत नेपाल बोर्डर पर ही 6 जिन्दा बम मिले हैं.
- ये बम बहराइच जनपद के रुपईडीहा गाँव में मिले हैं.
- बम की सूचना पर तुरंत SSB सशस्त्र सीमा बल जवान और पुलिस मौके पर पहुंचे.
- जिसके बाद SSB जवानों ने बमों को अपने कब्ज़े में कर लिया है.
- इस दौरान पुलिस ने इलाके की छानबीन शुरू कर दी है.
- लेकिन इस बात की जानकारी अभी भी नही मालूम हुई है कि ये बम यहाँ तक कैसे पहुंचे.
- बहरहाल हाल ही में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को देखते हुए मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....