यूपी के बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में बीसलपुर रोड स्थित एक मैरिज गार्डन से जयमाल के दौरान किसी ने दूल्हे की मां के बैग से साढ़े छह लाख रुपये के गहने पार कर दिए। चोरी का पता चलते ही रात में ही पूरे गेस्ट हाउस में तलाशी कराई गई, लेकिन पता नहीं चला। शाम दूल्हे की मां शाहजहांपुर के तिलहर से बारादरी थाने पहुंची और एक बैरे पर शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

जेवर रखा बैग गायब होने से मचा हड़कंप

  • जानकारी के मुताबिक, तिलहर के गांव फरीदापुर निवासी ऊषा गंगवार बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका हैं।
  • उनके बेटे अभिजीत की शादी थी।
  • शाम को बरात बीसलपुर रोड स्थित दिशा गार्डन पहुंची।
  • बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था।
  • शिक्षिका स्टेज के पास ही बहू को चढ़ाने के लिए जेवर रखा पिट्ठू बैग लेकर सोफे पर बैठी थीं।
  • कुछ देर बाद एक बैरा सोफे के पास से निकला और चटनी गिरा दी।
  • उनके और रिश्तेदारों के कपड़े खराब हो गए।
  • सभी सोफे से उठे और दूसरे सोफे पर बैठे।
  • देर रात दूल्हा और दुल्हन के स्टेज से उतरने के बाद सभी खाना खाने जाने लगे, तब शिक्षिका की निगाह बैग पर पड़ी।
  • जेवर रखा बैग गायब था।
  • गहनों का बैग चोरी होने से हड़कंप मच गया।
  • स्टेज से लेकर बाथरूम तक पूरे मैरिज गार्डन की तलाशी हुई।
  • बैग नहीं मिला, नया मैरिज गार्डन होने के चलते सीसीटीवी भी नहीं लगे थे।
  • खास बात, जिस बैरे से सोफे पर चटनी गिरी थी वह भी देर रात पार्टी से फरार हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें