उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में मेरठ से यूपी एसटीएफ की टीम ने तेल की काला-बाज़ारी पर ज़बरदस्त कार्रवाई करते हुए, तेल की काला-बाज़ारी करने वाले 6 तेल के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

14 लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीज़ल बरामद:

वहीं गिरोह के दो सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। इन शातिर तेल के तस्करों के कब्ज़े से पुलिस ने 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीज़ल के साथ-साथ तेल को जमा करने वाले उपकरण भी बरामद किये है।

पुलिस ने सभी तेल के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।

पेट्रोलियम कंपनियों के टैंकरों से चोरी करते थे डीजल पेट्रोल:

दरअसल मेरठ की यूपी एसटीएफ की टीम और मीरापुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा तेल की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी.

सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम और मीरापुर थाना पुलिस ने मीरापुर के एक बायो पेट्रोल पंप पर छापेमारी करते हुए तेल की काला-बाज़ारी करने वाले 6 शातिर तेल के तस्करों को गिरफ्तार किया है।

दो तेल तस्कर मौके से फरार:

वहीं तेल की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के दो सदस्य मौके का फायदा उठाकर फ़रार हो गए जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इन शातिर तेल के तस्करों के कब्ज़े से पुलिस 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीज़ल के साथ-साथ तेल को जमा करने वाले उपकरण भी बरामद किये है।

पुलिस ने सभी तेल के तस्करों के खिलाफ सु-संगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया:

इस पूरे मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ एसटीएफ इकाई द्वारा मीरापुर थाना क्षेत्र में एक बायो पेट्रोल पंप पर एक टैंकर को पकड़ा है, जिसमे चोरी का डीज़ल और पेट्रोल जमा किया जाता था।

इस टैंकर से 14 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर डीजल पकड़ा गया है। ये शातिर लोग तेल को क्षेत्र में लगे वॉयर पंपों पर सप्लाई करते थे. इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और इनके दो सदस्य फ़रार है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें