उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 15 जुलाई को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में पहुंचे थे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व युवा कौशल दिवस 2017 कार्यक्रम, प्रदर्शनी समेत कई योजनाओं का भी शुभारम्भ किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया। कार्यक्रम में योगी सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे थे। साथ ही योगी सरकार ने कार्यक्रम में MoU(skills development MoU) पर भी हस्ताक्षर किये।

राजस्थान की स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स के साथ योगी सरकार का MoU(skills development MoU):

  • मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में शिरकत की थी।
  • यह कार्यक्रम इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।
  • जहाँ योगी सरकार और राजस्थान की एक संस्था के बीच कौशल विकास को लेकर MoU साइन किया गया।
  • MoU में हुए करार के मुताबिक, यह संस्थान उत्तर प्रदेश के करीब 26 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगा।
  • गौरतलब है कि, प्रदेश में युवा वर्ग का मौजूदा प्रतिशत कुल जनसँख्या का 63 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: देखें तस्वीरें: विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम!

ITI के 6 नए भवनों का लोकार्पण(skills development MoU):

  • मुख्यमंत्री योगी शनिवार को विश्व युवा कौशल दिवस 2017 के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने ITI के 6 नए भवनों का भी लोकार्पण किया।
  • इसके साथ ही 10 संस्थानों में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी ने किया।
  • साथ ही 25 संस्थानों में IT लैब, 35 संस्थानों में स्मार्ट क्लास,
  • 4 संस्थानों का जीर्णोद्धार और 17 संस्थानों में नई कार्यशाला का भी लोकार्पण किया।
  • कार्यक्रम में ITI और कौशल विकास विभाग से जुड़े 12 स्टाल लगाये गए थे।

मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के मुख्य अंश(skills development MoU):

  • कौशल विकास केन्द्रों का गठन युवाओं को रोजगार देने के लिये किया गया।
  • यूपी मे रोजाना 25 से तीस लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
  • कारण की सही चालक नही है जो ट्रेंड हो इसके लिये।
  • मोदी जी ने ट्रेंनिग देने के साथ मजबूत करने का काम किया है।
  • विश्व कौशल दिवस पर सभी को बधाई।
  • कौशल विकास का कार्यक्रम तय टारगेट से पहले चल रहा है।
  • विश्व में भारत सबसे युवा देश माना जाता है।
  • यूपी में सबसे ज्यादा युवा है यहाँ की 22 करोड़ की जनसंख्या में।
  • युवाओ को स्वावलंबी बनाने की दिशा देने में बड़ा काम किया है,
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कमान संभालते ही स्किल डेवलपमेंट के लिये कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया।

ये भी पढ़ें: भारत संग रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिकी सदन में विधेयक पारित!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें