उन्नाव : कुम्भ की तैयारियों पर बट्टा लगा रहे स्लाटर हाउस।

  • ज़ीरो डिस्चार्ज न करने वाली फैक्ट्रियों को सरकार ने दिए हैं बंद करने के निर्देश।
  • आदेश से बचने के लिए अल सुपर फ्रोजेन स्लाटर हाउस ने निकाला नया तिकड़म।
  • गंदे पानी को डिस्चार्ज करने के लिए पाइप लाइन बिछाकर डिस्चार्ज करने का बनाया प्लांट।
  • सरकारी भूमि पर लिप्टस के पेड़ लगा कर डिस्चार्ज कर रहे गंदा पानी।
  • लिप्टस के पेड़ लगा कर तीन माह तक लगातार गंदे पानी को करेंगे डिस्चार्ज।
  • जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा पूरा खेल प्रशासन को नही खबर।

कुम्भ में गंगा स्नान को भी प्रदूषित कर सकते है स्लाटर हाउस।

  • उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सकतपुर से मियागंज जाने वाला मार्ग पूरी तरह से हो रहा जर्जर।
  • इस मुख्य मार्ग पर आए दिन राहगीर हादसों के होते हैं शिकार।
  • इस मार्ग पर डामर का तो नामोनिशान ही नहीं, निकल गए पत्थर तक।
  • मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े खड्डे।
  • मार्ग का नीचे तह जो खड़ंजा है वह भी आ रहा नजर।
  • मुंशीगंज ,सकतपुर ,मरोचा, निजामपुर, सुरावली, भभाऊ, बरौनी ,सारंग हार आदि गाँव है प्रभावित।
  • इन गांव के ग्रामवासी इस मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन बडी दिक्कतों के साथ करते है आवागमन।
  • जनसुनवाई केंद्र से जिला अधिकारी उन्नाव शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई।
  • ग्रामवासी इस आस पर बैठे हैं चलते योगीराज में इस मुख्य मार्ग का दुरुस्ती करण होगा या नहीं।
  • यूपी सरकार ने वादे तो बड़े बड़े किए सबका साथ सबका पर विकास उसी विकास की राह देख रहे सकतपुर के ग्रामवासी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें