उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग में सूबे के 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्जमाफ किया था। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 28 जून को राजधानी लखनऊ में स्टेट लेवल बैंक कमेटी(SLBC meeting) के साथ बैठक की थी, बैठक में 86 लाख किसानों की कर्जमाफी योजना को लेकर चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने मीडिया से मीटिंग के बाबत बात की।

सरकार का सहयोग करें बैंकों के प्रतिनिधि(SLBC meeting):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्टेट लेवल बैंक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी।
  • बैठक के बाद सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने मीडिया से बात की।
  • उन्होंने बताया कि, बैंकों के प्रतिनिधियों से ऋण माफ़ी के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए कहा गया है।
  • मुख्य सचिव ने आगे कहा कि, बैंकों से कहा गया है कि, वो किसानों को ऋण वापसी के लिए नोटिस न भेजें।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, सरकार अपने संसाधनों के जरिये किसानों का ऋण माफ़ करेगी।

अगस्त के महीने में पूरी हो जाएगी ऋण माफ़ी की प्रक्रिया(SLBC meeting):

  • मुख्य सचिव ने आगे कहा कि, अगस्त के महीने में किसानों की ऋण माफ़ी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: बिपिन रावत की पाक को चेतावनी, सबक सिखाने के और भी है तरीके!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें