केन्द्रीय मंत्री आज अमेठी से लखनऊ पहुंची हैं जहाँ वो VVIP गेस्ट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मुलाकात करने पहुंची. अमेठी के दो दिन के दौरे के बीच केन्द्रीय मंत्री लखनऊ पहुंची हैं. अमेठी में सेटेलाइट कैम्पस से निकल कर स्मृति ईरानी लखनऊ के लिए रवाना हुई थी और अमौसी एयरपोर्ट पहुँचने के बाद सीधे VVIP गेस्ट हाउस के लिए स्मृति ईरानी रवाना हुईं.

काफिले के बीच आया युवक, हटने को नहीं था तैयार:

एयरपोर्ट से VVIP गेस्ट हाउस पहुँचने के बीच एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब स्मृति के काफिले के बीच एक प्रदीप नामक युवक आ गया और वो हटने को तैयार नहीं था. काफिले के साथ ही वो VVIP गेस्ट हाउस तक पहुँच गया था. बाद में उस युवक से स्मृति ईरानी ने बात की और शिकायत सुनकर युवक को आश्वासन देकर समझाबुझाकर वापस भेजा.

अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर केन्द्रीय मंत्री:

  • केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं.
  • स्मृति ईरानी आज सुबह 9 बजे एच.एल गेस्ट से निकल कर टीकरमाफी स्थित अम्बेडकर यूनिवर्सिटी पहुंची.
  • जहाँ उन्होंने अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैम्पस में बेकरी प्रोडक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया.
  • इस दौरान केन्द्रीय मंत्री से मिलने राज्यमंत्री सुरेश पासी पहुंचे.
  • सुरेश पासी ने सेटेलाइट कैम्पस में पहुंचा कर स्मृति ईरानी से मुलाकात की.
  • अपने दौरे में स्मृति इरानी ने अमेठी डीएम और एसपी के साथ बैठक भी की.
  • वहीँ कल अमेठी में जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें