प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर के बाद वाराणसी के ही एक और गाँव नागेपुर को गोद ले लिया है। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी नागेपुर में आ रही है। स्मृति ईरानी आज यहाँ कई योजनाओं को लागू करेंगी। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा। आंगनबाड़ी केंद्र ‘नन्द घर’ का उद्घाटन करेंगी।

नागेपुर में किया ‘नन्द घर’ का उद्घाटन:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत, जयापुर के बाद उन्होंने वाराणसी के नागेपुर गाँव को गोद लिया।
  • जिसके तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गांव में आंगनबाड़ी स्कूल में बने ‘नन्द घर’ का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने कहा कि, ‘राहुल की तरह मोदी पत्रकार लेकर गरीब के घर नहीं जाते’।
  • बाबा साहब के जन्मदिन पर उन्होंने कार्यक्रम में कई योजनाओं के बारे में बताया।
  • उन्होंने कहा कि, ‘पहली बार संयुक्त राष्ट्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का गुड़गान हुआ’।
  • गांव के आंगनबाड़ी स्कूल में बने ‘नन्द घर’ पर उन्होंने कहा कि, ‘देश में ऐसे 4000 केंद्र और बनाये जायेंगे’।
  • नन्द घर के तहत महिलाओं और बच्चों को मिलेगी सुविधा।
  • महिला एवं बच्चों को सशक्त बनाना है।
  • सभी महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए ‘शिक्षा का पहला आशीर्वाद’ देने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें