[nextpage title=”smriti irani lucknow” ]

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ में कार्यक्रम में कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वालों के कानों तक भारत माता की जय बोलना जरूरी हो गया है। स्मृति ईरानी ने यह बात तब कहीं जब कार्यक्रम में मौजूद छात्र जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगा रहें थें।

  • केन्द्रीय मंत्री ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूथ इन एक्शन की ओर से आयोजित ‘भारतीय शिक्षा पद्धति में राष्ट्रदर्शन’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता छात्रों को सम्बोधित किया।
  • हाल ही में जेएनयू में मचे राष्ट्रवाद के बवाल पर बड़ा खुलासा हुआ था जिसमें सीबीआई जांच में वहां से मिले वीडियों फुटेज सही पाये गए थे, जिसके बाद एक बार फिर से यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • स्मृति ईरानी ने उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा जाता है कि वह संघ के एजेंडे पर कार्य कर रहीं हैं।
  • स्मति ईरानी ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि मै भगवाकर कर रहीं हूं। इस बारे में मुझ पर कई आरोप लगाये गए, लेकिन सच क्या है यह आप लोग खुद ही जानते हैं।
  • स्मृति ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा छात्र वो नहीं होता जा अच्छे मार्क्स लाता है, बल्कि आदर्श छात्र वह होता है जो समाजिक सरोकारों से जुड़ा होता है।
  • इस दौरा केन्द्रीय मंत्री ने घोषणा की जल्द ही केन्द्र सरकार “स्वंय” नाम का एक पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिसमें दस भाषाओं में छात्रों को सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा।
  • इसके तहर आईआईटी, आईआईएम, डिग्री-डिप्लोमो, दसवीं, बारहवीं के छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई कर सकेंगे।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow2″ ]

smriti irani

आयोजकों ने केन्द्रीय मंत्री को भेंट की प्रतिमा।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow3″ ]

smriti irani

केन्द्रीय मंत्री को छात्रों ने भेंट की रामायण।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow4″ ]

smriti irani

छात्रा ने मानव संसाधन विकास मंत्री को भेंट किया स्मृति चिन्ह।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow5″ ]

smriti irani

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद छात्र-छात्राएं एवं आयोजक।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow6″ ]

smriti irani

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता स्मृति ईरानी ने छात्रों को किया सम्बोधित।

[/nextpage]

[nextpage title=”smriti irani lucknow7″ ]

smriti irani

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम में शामिल हुए यूथ इन एक्शन के कार्यकर्ता।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें