पिछली बार इतना बहुमत लेकर आए कि लोगों को सीटें

गिनना मुश्किल हो गया: साध्वी निरंजना ज्योति

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बीजेपी के सांसद साध्वी निरंजना ज्योति का बयान। शरद यादव के बयान की भाजपा बड़ी पार्टी होगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होंगे पर कहा कि जनता तय करती है। पिछली बार भी यही कह रहे थे। लेकिन इतना बहुमत लेकर आए कि लोगों को सीटें गिनना मुश्किल हो गया। राहुल गांधी द्वारा आतंकी अजहर मसूद को जी कहने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी और देश के लिए अच्छा नहीं है।

  • उन माताओं से या प्रश्न करना चाहिए जिनके लाल देश की सीमा पर शहीद हुए हैं।
  • राहुल गांधी का यह बयान देश के उन शहीद जवानों के कुर्बानी पर आघात है।
  • यूएन में आतंकी अजर मसूद पर चीन के चाल पर कहा भारत सबूत बहुत दे रहा है।
  • और देश मे पलने वाले के आतंकवादी इसकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं।
सेना के जवानों को गोलियों से भुनने वालों को जी लगाकर बोलना कांग्रेस का काम: साध्वी निरंजना ज्योति

बम्बे आतंकी हमला और पार्लियामेंट आतंकी हमला किसने किया था। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान में पलने वाले आतंकियों ने लिया। जिसका सबूत हमारी सरकार ने दिया है। राहुल गांधी द्वारा चीन की तारीफ़ कर देश की नौकरियों की तुलना किए जाने पर कहा सेना के जवानों को गोलियों से भुनने वालों को जी लगाकर बोलना और चीन की तारीफ़ करना मुझे लग रहा है।

  • कि राहुल गांधी को देश से प्रेम नहीं है।
  • यह एक तरह से देश को तोड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
  • साक्षी महाराज द्वारा टिकट को लेकर बीजेपी को चेतावनी दिए जाने पर साध्वी निरंजना का बयानयह ब्लैकमेलिंग नही है।
  • प्रजातंत्र में सभी को अधिकार है , पार्टी के कार्यकर्ताओं को मांगने का अधिकार है।
  • साक्षी महाराज के इस कार्य को मैं गलत नही मानती , मैं जहां हूं वही कार्य करना चाहती हूं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें