मुरादाबाद: सॉल्वर गैंग के सदस्य हुए कैमरे में कैद

  •  उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफिया किस तरह सरकार के आदेशों को पलीता लगा रहे है
  • जी हाँ परीक्षा  में पारदर्शिता लाने के लिये योगी सरकार  नये नये आदेश ला रही है
  • नकल बहिन परीक्षा के लिए सरकार सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ले रही है
  • लेकिन शिक्षा माफिया है के अपने अनूठे तरीके से नकल करबा कर न केवल परीक्षारथियों के भविष्य से खिलबाड़ कर रहे और किस तरह सरकार के नकल बिहीन परीक्षा के सपने को धराशाही कर रहे है
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है
  • मुरादाबाद थाना  डिलारी स्थित चन्द्रपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में किस तरह छात्रों से परीक्षा में नकल कराने के नाम पर पैसे की माग की जा रही है
  • जो एक जागरूक छात्र ने अपने कैमरे में कैद कर ली सबसे चौकाने वाली वात यह है कि टीचर फोन कर के छात्र से किस तरह पेपर की कॉपी कापी बदलबाने  या घर ले जाने की कीमत फोन पर बता रहा है
  • जिसका ऑडियो छात्र ने रिकार्ड कर लिया
  • यहाँ तक नकल जैसी करना चाहोगे बेसे ही कीमत चुकानी होगी आप जो अपनी tv स्क्रीन पर खड़ा शख्स देख रहे है
  • इसका नाम हेमन्त है  यह  अपने आप को इसही  स्कूल का टीचर  बता रहे है  और किस तरह से नकल कराने ब कॉपी बदलबाने , या किसी और से आप की परीक्षा दिलबाने की फीस बता रहे है
छात्र  चन्द्रपाल सिंह पीजी कॉलेज का बी ए का छात्र
  • जिस से साफ जाहिर होता है कि यह शिक्षा माफिया  किस तरह योगी सरकार के सपने को मिट्टी में मिला रहे है
  • अगर ऐसे गुरु हो स्कूल के तो छात्र किस तरह अपना भविष्य उज्ज्बल कर सकते है आप खुद ही समझ सकते है
  •  अपना नाम और अपनी पहचान छुपने की शर्त पर एक छात्र  कैमरे पर बोलने के लिए तैयार हो गया
  • आप को बता दे यह छात्र  चन्द्रपाल सिंह पीजी कॉलेज का बी ए का छात्र है
  • जिसका परीक्षा केंद्र  रामगोपाल सिंह महाविधालय ग्राम सुल्तानपुर दोस्त में गया है
  • छात्र माने तो छात्र स्कूल में अपनी एंट्री कार्ड लेने गया था
परीक्षा में नकल कराने की सौदेबाजी
तब ही स्कूल के टीचरहेमन्त  ने परीक्षा में नकल कराने की सौदेबाजी कर डाली कहा कि आप की कॉपी किसी और से लिखबा देगे या जो कोई और हो आप की पहचान वाला तो हम उसे पेपर व्हाटसअप पर दे देंगे और बो बहार बैठकर आप का पेपर कर देंगे आप चाहोगे तो आप को स्कूल पेपर देने आना ही नही पड़ेगा मगर आप को सारी परीक्षा में नकल करने का ठेका दस हजार दो सो रुपये कीमत चुकानी होगी एग्जाम रिजल्ट में 60 से 70 प्रतिशत अंक आने की जिमेदारी हमारी है | आप को बता दे यह टीचर हेमन्त के अनुसार नकल कराने की एक रेट लिस्ट है
  • जो पैकेज आप चुनो पहला पैकेज 1500 रुपये प्रति पेपर  का है
  • जिसमे आप को परीक्षा में जा कर बैठना होगा हम आप की कॉपी बदलबा देगे ,
  • दूसरा पैकेज 2000 का है जिसमे आप को परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नही है
  • आप की परीक्षा हम खुद किसी से करा देंगे और सबसे बेहद चौकाने वाली बात यह है
  • कि यह स्कूल बसपा के पूर्ब विधायक बिजय यादब का है |
पूर्ब भाजपा विधायक के सिर काट कर लाने वाले को 50 लाख का इनाम देने की थी घोषणा
जिन्होंने  कुछ दिन पूर्ब भाजपा विधायक के सिर काट कर लाने वाले को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी और इसे पूर्ब भी मायाबत्ती के जन्म दिन पर मच से बिबादित बयान देते हुए कहा था कि हमारी सरकार आते ही हम भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा के मारेगे | कैमरे में कैद मास्टर साहब किस तरह बता रहे कि नकल कराने की क्या क्या कीमत चुकानी होगी और किस तरह आप की परीक्षा किसी और से दिलबा देगे और तो यह तक कह डाला को सारी जिम्मेदारी हमारी है हमने नकल कराने के लिए तीन लाख रुपये दिए है पिछले साल भी हुई थी
  • आप बस पैसा चुकाए पास कराने की जिम्मेदारी हमारी  इन मास्टर साहब की करतूत केमेरे में कैद हो गई
  • साथ यह कितने बेखोफ है कि छात्र से फोन पर भी नकल कराने की डील कर डाली |
  • अब देखना होगा कि योगी सरकार उक्त पूर्ब बसपा विधायक के कॉलेज के खिलाफ कुछ एक्शन लेगी या जांच के नाम पर  कारबाई ठंडे बस्ते में पड़ जाएगी जिस तरह से यह मास्टर साहब बात कर रहे है
  • उस से साफ जाहिर है कि कहि न कही किसी अधिकरी की संलिप्तता नजर आ रही है
  • और तो जब इस बात की भनक  स्कूल मालिक  पूर्ब  बसपा बिधायक विजय यादव को  पड़ी तो हमारे रिपोटर सागर रस्तोगी को फोन पर ही धमकाने लगे  और बैठ के बात करने की धमकी देते रहे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें