Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई : कलयुगी पुत्र ने की बांका से काटकर पिता की हत्या

राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई जिला में अपराध चरम सीमा पर है। ताजा मामला के संडीला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की बांके से काट कर बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी। मामूली विवाद के बाद हत्या करके आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दूसरे बेटे ने अपने भाई के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र की है। यहां रामचंद्र पुत्र छोटेलाल गांव के ही शिव कुमार का खेत बटाई पर लिए है। बुधवार सुबह रामचंद्र व उसका पुत्र बिजनेश ज्वार की फसल काट रहे थे। बताया जाता है कि इसी समय किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ। जिसके बाद बिजनेश ने बाके से रामचंद्र के गले पर वार कर दिया जिससे रामचंद्र की मौत हो गई और वह फरार हो गया। पुत्र द्वारा पिता की दिन दहाड़े बांके से गला रेतकर हत्या की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल जगदीश यादव ने शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र रमेश कुमार की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध हत्या करने की एफआईआर दर्ज करके आरोपी पुत्र की तलाश कर रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

इनपुट- मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

विद्यान्त हिन्दू पी.जी. कॉलेज में मेधावी छात्र किये गए सम्मानित!

Sudhir Kumar
8 years ago

नहर में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी की खातिर पति ने दोस्त को गोली मारकर हत्या कर शव नहर में फेंका, मृतक की अपने दोस्त की पत्नी पर थी बुरी नियत, पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारो को जेल भेजा, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सोखना का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

श्रावस्ती: कैसे होगा भारत स्वच्छ, जब डस्टबिन में हो रहा लाखों का घोटाला?

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version