राजधानी के अमरोहा जिला में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता की बेरहमी से चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बचाव में आये भाई को भी गुस्से में आकर बेरहम ने चाकू मारकर ने घायल कर दिया। घरवालों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घर के अंदर खून के निशान मिले हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने घर में बिखरे पड़े खून के सैम्पल लिए हैं। वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला क़त्ल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। हत्या की ये वारदात अमरोहा देहात इलाके के सिरसा गढ़ गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जमीन और पत्नी छीन जाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। अपडेट के लिए कृपया इंतजार करें…