भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा कल 2 अगस्त को वाराणसी में रोड शो कर यूपी विधानसभा चुनाव  के तहत पार्टी प्रचार की शुरुआत करेंगी।

सोनिया गाँधी का पूरा कार्यक्रम:

  • कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी कल वाराणसी में रोड शो कर यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रचार की शुरुआत करेंगी।
  • अपने वाराणसी दौरे के दौरान सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में करीब साढ़े सात घंटे गुजारेंगी।
  • सोनिया गाँधी सुबह करीब 11 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
  • वहां से कांग्रेस अध्यक्षा दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
  • लगभग 10 हजार बाइक सवार राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले में शामिल होंगे और सर्किट हाउस पर लंच ब्रेक होगा।
  • सोनिया गाँधी का रोड शो 1 बजे से शुरू होगा जाओ करीब 4 किमी दूरी तय करेगा और कचहरी होते हुए अंधरापुल चौकाघाट, अलइपुर, पीली कोठी, गोलगद्दा विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, मलदहिया, इंग्लिशियालाइन पर रोड शो खत्म हो जायेगा।
  • कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सोनिया गाँधी यहां मौजूद लोगों को पांच मिनट के लिए संबोधित भी करेंगी।
  • कार्यक्रम दोपहर 3 बजे समाप्त होगा, यहां से सोनिया गाँधी सर्किट हाउस वापस जाएँगी।
  • जहाँ करीब 1 घंटे 10 मिनट आराम के बाद कांग्रेस अध्यक्षा शाम 5 बजकर 45 मिनट पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगी।
  • शाम 6 बजे मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद एयरपोर्ट रवाना होंगी।
  • जहाँ से करीब 7 बजे वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें