भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ सकती हैं। सोनिया गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएँगी।

पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगी बैठक:

  • इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी सूबे के दो दिवसीय दौरे पर आएँगी।
  • इस दौरान वो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आएँगी।
  • यह दौरा 22 और 23 मई को होगा।
  • इस दौरान वो पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
  • इसके अलावा डलमऊ में एक भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी।
  • प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के अनुसार, सोनिया गाँधी रायबरेली जिले की मेधावी छात्राओं से भी मुलाक़ात करेंगी।

अहम हो सकता है यह दौरा:

  • सोनिया गाँधी का उत्तर प्रदेश दौरा 2017 के चुनावों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
  • सूबे के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को चुनाव की रणनीति की कमान सौंपी थी।
  • जिसके बाद से लगातार प्रशांत किशोर और उनकी टीम को प्रदेश कांग्रेस के पार्टी सदस्यों और कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है।
  • इतना ही नहीं ये अटकलें भी लगायी जा रही हैं की प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ करार तोड़ सकते हैं।
  • ऐसे में पार्टी अध्यक्षा का यह दौरा पार्टी के अन्दर चल रही इस उठापठक और चुनाव में कांग्रेस की दिशा तय कर सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें