दक्षिण भारत की सैर के लिए जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर है।दक्षिण भारत की सैर के लिए जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन का पैकेज तैयार कर लिया है। जिसके लिए अगले महीने ही इस विशेष ट्रेन को रवाना करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें :रेलवे पार्सल सेवा में करे सुधार- CAG!

स्लीपर क्लास की होगीं बोगियां

  • आपको बता दें कि आइआरसीटीसी की तरफ से पहली ट्रेन 31 अगस्त को दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी।
  • यह ट्रेन  12 दिन में यात्रियों को दक्षिण भारत के सात बेहद खूबसूरत स्थानों की सैर करवाएगी।
  • यह ट्रेन यात्रियों को 11 सितंबर को लखनऊ वापस लेकर लौटेगी।
  • आइआरसीटीसी की इस दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास की बोगियां होंगी।
  • यात्रियों को तीनों समय के शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गयी है।
  • खाने के साथ ही स्थानीय भ्रमण और लॉज में ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा।
  • इस यात्रा के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 11,340 रुपये देना होगा।
  • दक्षिण भारत की अधिक मांग के कारण आइआरसीटीसी इस बार लखनऊ के अलावा वाराणसी,मऊ,देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, कानपुर, आगरा कैंट, ग्वालियर और झांसी स्टेशनों से भी यात्रियों के ट्रेन में सवार होने की सुविधा देगा।

ये भी पढ़ें :सभी भाषाओँ में एक जैसा होगा NEET!

यहां की होगी सैर

  • रामेश्वरम मदुरई, कोवालम
  • त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरूचिरापल्ली
  • और तिरूपति के धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी।

यहां करें संपर्क

  • अपना पैकेज बुक कराने के लिए यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
  • वह आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 9794863619, 9794863628 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :टमाटर के बढ़े भाव, हुई सुरक्षाकर्मियों की तैनाती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें