उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. अबकी बार 4 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. तबादला किये जाने वालों में बलिया की एसपी सुजाता सिंह भी शामिल हैं. इनको PAC कानपुर भेजा गया है. वहीँ अब बलिया के कप्तान की जिम्मेदारी अनिल कुमार संभालेंगे. अनिल कुमार मेरठ से बलिया भेजे गए हैं.

 

रागिनी दूबे हत्याकांड के बाद बलिया एसपी को हटाने की उठी थी मांग:

  • बलिया एसपी रागिनी दूबे हत्याकांड के बाद विवादों में घिरी थीं.
  • उनपर पीड़िता के परिवार ने मामले को दबाने और अलग रंग देने का आरोप भी लगाया था.
  • जबकि इस दौरान एसपी सुजाता सिंह ने बलिया पुलिस की कार्रवाई को न्यायोचित बताया था.
  • बांसडीह में हत्या और उसके बाद छात्रा रागिनी दूबे की हत्या के बाद सुजाता सिंह की काफी आलोचना हुई थी.
  • हालाँकि सीएम योगी ने बलिया दौरे पर कानून-व्यवस्था में कोताही न बरतने की हिदायत भी दी थी.
  • सीएम ने कहा था कि कानून-व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए.
  • अगर कोई भी इसमें लापरवाही बरतता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
  • बलिया में सुजाता सिंह की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में रही थी.
  • कई गंभीर मामलों में लचर पुलिसिंग ने सुजाता सिंह को कठघरे में खड़ा किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें