Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी में सपा-बसपा, कांग्रेस और रालोद का महागठबंधन तय

grand alliance

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है। देश भर में सभी दल मिलकर बीजेपी को हराने के लिये एकजुट होने की बात कह रहे हैं। अब देश में बनने वाले महागठबंधन की रूपरेखा सामने आती दिख रही है। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस और रालोद के महागठबंधन पर लगभग सहमति बन चुकी है जिसके बार नये समीकरण बनते दिख रहे हैं।

बिना पीएम फेस के उतरेगा महागठबंधन :

सूत्रों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव जीतने और सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने अपना फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके अनुसार, पहले चरण में कांग्रेस सभी दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने की रणनीति अपनाएगी। इसके बाद दूसरे चरण में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा यानी महागठबंधन का पीएम कौन होगा, यह चुनाव नतीजे आने के बाद ही तय होगा। इसके अलावा खबरें है कि राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि मोदी अगली बार पीएम तभी बनेंगे, जब 230 से 240 सीटों पर जीतेंगे, मुझे भरोसा है कि अगर गठबंधन का गणित ठीक हुआ तो यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी।

गठबंधन की डील हुई फाइनल :

सियासी गलियारों में खबर है कि यूपी में गठबंधन पर समाजवादी पार्टी, बसपा, रालोद और कांग्रेस की बात हो चुकी है। ये सभी दल एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं जिससे वोटों का बंटवारा न हो सके। इसके अलावा इन सभी दलों का मानना है कि उत्तर प्रदेश में अगर महागठबंधन भाजपा के खिलाफ उतरता है तो बीजेपी को 5 सीटें नहीं मिल सकेंगी। हालाँकि इन दलों के बीच सीटों के बँटवारे पर सहमति नहीं बन सकी है।

ये भी पढ़ें-

अमनमणि ने खुद को बताया मानसिक रोगी, लंदन में इलाज के लिए दी अर्जी

लखनऊ: शोहदे से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

लखनऊ: राजनाथ सिंह कल करेंगे तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास

Related posts

गोद भराई से पहले युवती ने चुनी मौत की राह, ननिहाल में रह रही युवती ने लगाई फांसी, हरियावा थाना के भदेवरा गांव का मामला, शुक्रवार को गोद भराई की रस्म पूरी होनी थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या के बाद अब मथुरा व आगरा में भी हेलीकाप्टर से भ्रमण सेवा

Desk
2 years ago

जानें किस जिलें के बार काउंसिल सदस्य ने उठाई शहर कोतवाल को निलंबित किये जाने की मांग

Desk
2 years ago
Exit mobile version