Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर हुआ सपा-बसपा और कांग्रेस में सीटों का बंटवारा

grand alliance

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का संभावित गठबंधन बनने के आसार दिखाई दे रहा हैं। इस महागठबंधन की खबरों को लेकर इन पार्टियों के नेता भी काफी उत्साहित हैं और लोकसभा चुनावों में बीजेपी के सफाए का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस महागठबंधन पर चर्चा होना शुरू हो गयी है। इन पार्टियों के बीच अभी तक गठबंधन की संभावनाओं पर भी बात होना शुरू नहीं हुई है और उधर सोशल मीडिया पर तो महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है।

सोशल मीडिया पर हुआ बंटवारा :

महागठबंधन में अभी सिर्फ कई पार्टियों के शामिल होने की चर्चाएँ हो रही हैं। ये भी तय नहीं हो पाया है कि इसमें कौन-कौन से दल शामिल होंगे लेकिन सोशल मीडिया इस मामले में काफी आगे दिखाई दे रहा है। यहाँ पर चर्चाओं के साथ ही सीटों का बंटवारा भी हो गया है जो इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया के अनुसार, समाजवादी पार्टी 2019 में रामपुर, संभल, आंवला, भदोही, मिश्रिख, हरदोई, कैसरगंज, बहराइच, गोंडा, बांसगांव, गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, श्रावास्ती, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, बदायूं, कौशाम्बी, देवरिया, झांसी, नगीना, फूलपुर, बस्ती पर चुनाव लड़ेगी।

बसपा :

मायावती की बसपा के बिजनौर, संतकबीर नगर, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, मोहनलाल गंज, डुमरियागंज, सलेमपुर, मछली शहर, आगरा, घोषी, लालगंज, गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, गाजियाबाद, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, फैजाबाद, बांदा, अंबेडकरनगर, बुलंदशहर, पीलीभीत, शाहजहांपुर सीटों पर लड़ने की खबरें हैं।

कांग्रेस :

यूपी में कांग्रेस का कोई ख़ास जनाधार नहीं है फिर भी उसके सहारनपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, लखनऊ, फर्रूखाबाद, धौरहरा, इलाहाबाद, वाराणसी, फतेहपुर-सीकरी, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद से लड़ने की अफवाहें हैं।

रालोद :

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह की रालोद को महागठबंधन में राना, बागपत और मथुरा सीटें मिल सकती हैं।

 

हालाँकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर लगाया जा रहा अनुमान है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Related posts

ईमानदारी का गठबंधन देख मोदी जी बौखला गए हैं- राजेंद्र चौधरी

Divyang Dixit
8 years ago

उन्नाव: बाढ़ के पानी डूबे 2 युवक, SDM मौके पर मौजूद

Srishti Gautam
7 years ago

लखनऊ : सामने आया बैंककर्मियों के काले धन को सफ़ेद करने का गोरखधंधा!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version