Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा-बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की जारी की लिस्ट

सपा-बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की जारी की लिस्ट

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने अंतिम चरण पर है। वैसे ही उत्तर प्रदेश में गठबंधन में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने यह ऐलान कर दिया है कि कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव, सपा जहां राज्य की 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हो तो वहीं दूसरी तरफ बसपा 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।

 

राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें एसपी तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटें बीएसपी के खाते में आई हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाले को घेरने के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन कर कड़ी चुुनौती दी है। उधर, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने सपा-बसपा गठबंधन (SP- BSP Alliance) पर सवाल उठाया। मुलायम ने कहा कि मायावती (Mayawati) को आधी सीट क्यों दी गई। हम अकेले 80 में 39 जीते थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश टिकट नहीं तय कर पा रहे तो हमें बताएं, हम तय कर देंगे।

Related posts

लाठी-डंडों और हथियारों से लैस दबंगों ने पड़ोसी युवकों पर बोला हमला, दंबगों युवकों की जमकर पिटाई कर किया लहूलुहान, बीच बचाव में आई महिला के साथ की छेड़छाड़, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, CCTV होने के बावजूद थाना पुलिस नहीं कर रही है कारवाई, पीड़ित न्याय की गुहार लगाने पहुँचा एसएसपी के पास, थाना सरधना क्षेत्र का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फतेहपुर-जिला प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी की, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

Desk
5 years ago

उन्नाव केस की जांच करेगी सीबीआई, केंद्र सरकार ने यूपी सरकार की सिफारिश मंजूर की, केंद्र ने सीबीआई को उन्नाव केस की जांच का आदेश दिया, सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने उन्नाव केस पर दिया अपडेट.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version