Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अति दलित व अति पिछड़ा समाज के विकास से डरी सपा-बसपा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों से अति दलित और अति पिछड़े समुदाय का सम्मान, विकास व उत्थान प्रत्यक्ष व तीव्र गति से हो रहा है। चूंकि विकसित दलित व पिछड़ा समाज सपा, बसपा व विपक्षी दलों से झूठे नारों व दावों का हिसाब मांगेगा। इसीलिए सपा व बसपा दलितों व पिछड़ों, गांव व गरीब को समर्पित मोदी सरकार के खिलाफ साजिशों साझीदार बनकर गुमराह करने में जुटे हैं। लेकिन दलित व पिछड़ा समाज सपा व बसपा के धोखे का करारा जवाब देगा।

ये भी पढ़ेंः मन की बात कार्यक्रम के उर्दू अनुवादित पुस्तक का हुआ विमोचन

उन्होंने कहा कि भाजपा अति दलितों व अति पिछड़ों को विकास का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में दलित व पिछड़े समाज से सर्वाधिक सांसद व विधायक भाजपा ने बनाए हैं। मोदी सरकार व योगी सरकार के बजट में अति दलितों व अति पिछड़ों की लोक कल्याणकारी योजनाओं में विशेष ध्यान रखा गया है। मोदी सरकार की सौभागय योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत बालिकाओं को सुरक्षित भविष्य, स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, किसानों के हित की योजनाओं, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे अनेक केंद्रीय का लाभ सबसे अधिक व सीधे अति दलित व अति पिछड़े समाज को मिल रहा है। प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अति दलितों व पिछड़ों को रोजगारयुक्त, समृद्ध और विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री मोदी की मंशा को पंख लग गए हैं।

ये भी पढ़ेंः भाई को राज्यसभा भेजने के लिए मायावती दे रही सपा को समर्थन

डॉ. पांडेय ने कहा कि अब तक झूठे नारों व भाई-भतीजा वाद चलाकर जनता को विकास से वंचित करके जनता को गरीबी व पिछड़ेपन के मकड़जाल में फंसाकर रखने वाले सपा-बसपा व विपक्ष को अति दलितों व अति पिछड़ों का विकास देखा नहीं जा रहा है। मोदी व योगी सरकार द्वारा अति दलितों व अति पिछड़ों को विकास की मुख्यधारा में शामिल कराने से सपा व बसपा खतरा महसूस करते रहे हैं। यह वजह है कि सपा व बसपा दलितों, गरीबों, किसानों के खिलाफ षडयंत्र में भीतर से एक-दूसरे के साथ रहे हैं। पिछली सपा सरकार के दौरान बसपा शासन के भ्रष्टाचार के 52 मामले लोकायुक्त के पास आए, लेकिन सपा सरकार ने इन मामलों की जांच कराने के बजाय भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास किया। यह लोक कल्याणकारी विकास कार्यो के लिए जनता के धन को व्यक्तिगत व पारिवारिक लाभ के लिए सत्ता प्राप्त करने के सपा व बसपा की मंशा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित अति दलित व अति पिछड़े समाज के लोग जागरूक हो चुके हैं वह विकास व सामाजिक उत्थान के बाधक सपा व बसपा के सूपडे को पूरी तरह से सफाया करने वाले है।

डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय करेंगे भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 6 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे हनुमान वाटिका, जीटी रोड, धूमनगंज, प्रीतमपुर इलाहाबाद में भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। फूलपुर लोकसभा चुनाव में दोपहर 02ः30 बजे इन्दु मार्केट लेबर चैराहा जार्ज टाउन इलाहाबाद, सांय 5 बजे त्रिपाठी चौराहा ममफोर्डगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Related posts

मुसलमानों ने आबादी बढ़ाकर देश को बर्बाद कर दिया हैः विनीत शारदा

Bharat Sharma
6 years ago

वसीम रिजवी को मिलेगी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा

Bharat Sharma
6 years ago

अपराधियों के कोर्ट से भागने का मामला, कोर्ट से भागने के बढ़ रहे मामलों पर सख्ती, एसएसपी दीपक कुमार ने उठाये सख्त कदम, एसएसपी के निर्देश पर एसपी पश्चिम के नेतृत्व में कोर्ट परिसर का निरीक्षण, पुलिस कर्मियों की सीओ चौक ने लगाई फटकार, लापरवाही करने वाले सिपाहियों पर कर्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version