उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले सपा के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर भी आदर्श चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन करने में फंस गए। थाना गंगानगर क्षेत्र के ग्राम अम्हैडा में कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार शाहिद मंजूर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का फईमुद्दीन के मकान में पोस्टर लगाकर उद्घाटन किया।

यह है पूरा मामला

  • आरोप है कि उन्होंने साईकिल भी बांटी। सत्ता के नशे में आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई।
  • लेकिन 24 घण्टे तक कोई भी अफसर कार्यवाही करने के लिये हिम्मत भी नहीं जुटा पाये।
  • इसके बाद उद्घाटन की फोटो वायरल होने के बाद डीएम मेरठ बी चन्द्रकला ने तत्काल एसडीएम सन्तोष बहादुर को जांच के आदेश दिये।
  • इसमें शाहिद मंजूर पर साईकिल बांटने व उद्घाटन करने का आरोप लगा।
  • वहीं गंगानगर के एसओ मोहम्मद असलम की तरफ से कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के खिलाफ गंगानगर थाने में धारा 188 आईपीसी, 171ई और 127 आईपीसी में केस दर्ज किया है।
  • साथ ही मकान मालिक फईमुद्दीन व 10-15 अज्ञात समाजवादी पार्टी के लोगों पर मुकदमा लिखा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें