Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ से इन दो दिग्गजों में से एक को सपा लड़ा सकती है लोकसभा का चुनाव

SP can contest one of these two veterans from Lucknow seat in LokSabha

SP can contest one of these two veterans from Lucknow seat in LokSabha

लखनऊ से इन दो दिग्गजों में से एक को सपा लड़ा सकती है लोकसभा का चुनाव

जहाँ एक तरफ सपा व बसपा ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपनी सीटों की लिस्ट जारी कर दी है। वही यूपी की राजनीती में हलचल सी पैदा हो गई है। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने गुरुवार को फैसला किया कि सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब सीटों के लेकर दोनों पार्टियों के बीच फाइनल बंटवारा हो गया है। यह भी तय हो गया है किस सीट से कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी। इसी साल जनवरी महीने में लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था।

गठबंधन में सपा व बसपा मिलकर करीब 75 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने वाले समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो चूका है। दोनों पार्टी मिलकर 75 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। बहुजन समाज पार्टी 38 पर तथा समाजवादी पार्टी 37 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

लखनऊ सीट से अब तक बीजेपी का सबसे ज्यादा बार रहा है कब्जा

अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से लगातार पांच बार चुने गए। उनके राजनीतिक जीवन से सन्यास लेने के बाद 2009 में बीजेपी के टिकट से इस सीट पर लालजी टंडन को जीत मिली। अस्तित्त्व में आने के बाद से ही यह लोकसभा सीट सामान्य श्रेणी की रही है। यहां हुए पहले तीन आम चुनाव लगातार कांग्रेस ने जीते। 1967 में हुए आमचुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद नारायण ने जीत दर्ज की। 1971 में हुए आमचुनाव में कांग्रेस की शीला कौल और 1977 हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय लोकदल के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे।

जानते है क्या है लखनऊ सीट के जातीय समीकरण

2011 की जनगणना के मुताबिक लखनऊ जिले की आबादी 45.89 लाख है। जिनमे पुरुषों की आबादी 23.94 लाख और महिलाओं की आबादी 21.95 लाख है। 2011 की जनगणना के अनुसार लखनऊ की कुल आबादी की 71.1 प्रतिशत जनसंख्या हिन्दुओं की है।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज से निकल कर जिला पंचायत सभागार के लिए गये जहाँ पर मंत्रियों और विधायकों के साथ करेंगे वार्ता।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

जवाहरबाग कांड: CBI को 7 जुलाई तक पेश करनी होगी प्रगति रिपोर्ट-HC

Mohammad Zahid
7 years ago

मेरी पत्नी गुजराती है और मुझे घर जा कर खाना खाना है- अमर सिंह

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version