सपा के टिकट पर मुलायम खेमे से कानपुर कैंट प्रत्याशी घोषित किया गया बाहुबली अतीक अहमद चुनाव नहीं लड़ेगा। बाहुबली अतीक अहमद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिल कर इसका आधिकारिक रूप से ऐलान करने वाला है।

चुनाव लड़ने से अतीक का इंकार

  • सपा में कलह की वज़ह में बाहुबली अतीक अहमद का नाम भी शामिल रहा।
  • इस कलह के लिए अतीक अहमद पर लगातार निशाना साधा गया।
  • ऐसे में गुरूवार को बाहुबली ने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है।
  • चारबाग स्थित होटल में अतीक अहमद ने एक प्रेसवर्ता में यह बात कहीं।
  • बाहुबली अतीक ने कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर ऐलान करूँगा।
  • अतीक ने बताया कि उसे मुख्यमंत्री से समय भी मिल चुका है।

अब चुनाव लड़वाऊंगा

  • बाहुबली अतीक अहमद ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेगा,
  • लेकिन चुनाव लड़वाऊंगा।
  • उसके इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अतीक अब खुद की पार्टी बना सकता है।
  • दूसरा विल्कप ये है कि वह अखिलेश का चहेता बनने के लिए पार्टी में रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें।

बीजेपी नेता संगीत सोम पर वार

  • अतीक अहमद ने कहा कि  मीडिया मेरे बारे में बाहुबली होने और टिकट कटने की खबर चला रहा है।
  • लेकिन  बीजेपी की लिस्ट में संगीत सोम जैसे नेता मीडिया को नहीं दिख रहा है।
  • अतीक ने कहा कि अगर अखिलेश मुझे प्रत्याशी बनाते है तो मीडिया उनके पीछे पड़ जाएगा।
  • साथ ही कहा कि मीडिया ने मुझे बाहुबली बना दिया, जब कि मैं नेता बनना चाहता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें