उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रही पारिवारिक कलह के बाद अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद न सिर्फ अखिलेश समर्थकों बल्कि उनका समर्थन में खड़े उम्मीदवारों में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई। ऐसे में अखिलेष यादव द्वारा घोषित किये गये दो उम्मीदवारो हेमराज वर्मा और पीतमराम ने आज लखनउ से पीलीभीत पहुच कर ताकत का एहसास कराया। इन उम्मीदवारों का ढोल नकाडो के साथ पीलीभीत में जोर दार स्वागत किया गया।
षड्यंत्र के तहत कुछ स्थानीय नेताओं ने यह सब कराया था-हेमराज वर्मा
- सपा में चल रही पारिवारिक कलह ने टिकेट बंटवारो के मुद्दे के बाद घमासान का रूप ले लिया था।
- लेकिन अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है।
- गौरतलब हो कि खाद्य एंव रसद राज्यमंत्री हेमराज वर्मा का बरखेडा विधान सभा से टिकट कटा था।
- इसके साथ ही पूरनपुर विधायक पीतमराम का टिकट पूरनपुर से कटा था।
- क्योकि दोनो ही विधायक अखिलेष यादव के खासमखास थे।
- इसलिए अखिलेष यादव ने दूसरी सूची जारी कर हेमराज व पीतमराम को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
- आज जब दोनो पीलीभीत पहुंचे तो सैकडो की तादात में जिले की सीमा में दाखिल होते ही लेागो ने स्वागत किया।
- इस दौरान राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने कहा कि षड़यंत्र तहत कुछ स्थानिये नेताओ ने यह सब कराया है।
- वर्मा ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी है।
- उन्हेाने संकेत दिये कि कई नेताओ पर कार्यवाही जल्द होगी।
- साथ ही दो खेमो के सवाल पर कहा कि अखिलेष यादव मतलब समाजवादी पार्टी है।
- वही सिम्बल के सवाल पर कहा कि अखिलेष यादव का चेहरा ही सिम्बल होगा।
ये भी पढ़ें :सपा विधायक का गनर बना करोड़पति, खाते में आये 99 करोड़ रुपये!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....