संतकबीरनगर-खलीलाबाद नगर पालिका से सपा के द्वारा प्रत्याशी घोषित होने को लेकर सपाइयों ने आपस में हाथापाई कर दी, यह हंगामा प्रत्याशी घोषित करने को लेकर हुआ है. महेश गुप्ता को सपा ने खलीलाबाद नगर पालिका से अपना उम्मीदवार घोषित किया जिसके बाद ख़लीलालबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नुरुल इस्लाम नाराज़ होकर मीटिंग से चले गये.
संतकबीर नगर- सपा प्रत्याशी आपस में भिड़े
