उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में रविवार 13 नवम्बर को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है।

सपा प्रमुख करेंगे बैठक की अध्यक्षता:

  • उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी में रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है।
  • जिसकी अध्यक्षता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव करेंगे।
  • बैठक का आयोजन पार्टी कार्यालय में किया गया है।
  • संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के सभी सदस्य शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
  • बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

राज्यसभा सांसद के नाम पर होगी चर्चा:

  • समाजवादी पार्टी में रविवार को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है।
  • बैठक में सपा प्रमुख पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर राज्यसभा सांसद के नाम पर चर्चा करेंगे।
  • इससे पहले पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रो० रामगोपाल यादव थे, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते निष्कासित कर दिया गया था।
  • समाजवादी पार्टी में बेनी प्रसाद वर्मा और नरेश अग्रवाल इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
  • गौरतलब है कि, बेनी प्रसाद वर्मा सपा प्रमुख तो नरेश अग्रवाल मुख्यमंत्री अखिलेश की पसंद हैं।
  • जिसके बाद एक बार फिर से सपा के शीर्ष नेतृत्व के आमने-सामने होने की आशंका बढ़ गयी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें