पुलिस अधीक्षक हरदोई राजीव मल्होत्रा ने जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय व मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम के साथ आईटीआई एवं सीएसएनपीजी कॉलेज जाकर विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का जायजा लिया।

व्यवस्थाओं को समय से कराने के निर्देश दिये

  • जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं को समय से कराने के निर्देश दिये।
  • आईटीआई से विधान सभा हरदोई, गोपामऊ व साण्डी की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।
  • सीएसएन पीजी कॉलेज से शाहाबाद, सवायजपुर, सण्डीला, बिलग्राम-मल्लावां तथा बालामऊ विधान सभा के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।
  • इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मण्डी समिति जाकर मतगणना स्थल व विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रुम का जायजा लिया।
  • उन्होंने निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कराकर यह देख लें कि ईवीएम के लिए पर्याप्त स्थल है या नहीं।
  • यदि स्थान कम हो तो अतिरिक्त कक्षों की व्यवस्था समय से करा ली जाये।
  • उन्होंने मण्डी सचिव को स्ट्रांग रुम में सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराने के निर्देश दिये।
  • इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, नगर मजिस्ट्रेट मृत्युंजय राम, उप जिलाधिकारी सदर सर्वेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें