उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में शुरू हुए सियासी घमासान ने अब महाभारत का रूप ले लिया है। पूरी समाजवादी पार्टी दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा की आधिकारिक बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। कल लखनऊ में हुई सपा जिलाध्यक्षो की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने अलग से सभी जिलाध्यक्षों को अपने आवास पर बुलाकर फी़डबैक लिया था।

  • आज समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता सीएम अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।
  • बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, नरेश अग्रवाल सीएम से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंच चुके हैं।
  • सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास पर सीएम से मुलाकात करेंगे।
  • माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिये पार्टी के वरिष्ट नेता पारिवारिक विवाद को थामने की कोशिश करेंगे।
  • मालूम हो कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल अपने आवास पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई है।
  • इससे पहले आज सपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री की टीम के कई नेता नहीं पहुंचे थे।
  • नरेश उत्तम, एसआरएस यादव, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी और अहमद हसन कार्यकारिणी बैठक में शामिल नहीं हुए।

बेनतीजा समाप्त हुई बैठकः

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर चल रही सपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक समाप्त हो गयी है।
  • बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आवास पर चल रही यह बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी।
  • समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मनाने में कामयाब नहीं हो पायें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें