• उत्तरप्रदेश के लखनऊ में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्या 
  • विश्वसरैया सभागार में हुई प्रतिनिधि सम्मेलन 
  • बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग कार्यक्रम में हैं मौजूद 

सम्मलेन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान :-

  • भगवान बुद्ध के चरणों में सादर नमन 
  • मैं अपनी ओर से सरकार की ओर से और पार्टी की ओर से सभी आने वालों का अभिनंदन करता हूं
  • 2019 के चुनाव से पहले असीमित संख्या में आए हुए लोगों की ताकत देखूंगा 
  • आप सब के प्रयास से संपूर्ण पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम किया गया 
  • लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीट जितवा कर आप लोग मोदी जी को दीजिए 
  • 2014 में जब सीटें आई हैं, तो उस समय स्वामी प्रसाद हम लोगों के साथ नहीं थे 
  • अब बहुत सारे लोग हमारे लोगों के साथ हैं  
  • विरोधी चाहे जितना बार चलाने का काम करते रहे, 2019 के चुनाव में भाजपा को ही जिताना है 
  • जितना काम अखिलेश सरकार में 5 जिलों में होता था, आज पूरे प्रदेश में हो रहा है 
  • आज बिजली सभी जगह मिल रही है
  • सभी गांवों की सड़के सुधारने का काम किया जा रहा है  
  • विकास की योजनाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम किया अखिलेश यादव जैसे लोगों ने 
  • अखिलेश यादव अगर सत्ता में ना होते तो कन्नौज सहित तमाम जगहों पर कमल खिल जाता
  • सरकार बनने के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश में परिवर्तन हो रहा है 
  • हम रामराज की तरह इस प्रदेश को चलाने का काम कर रहे हैं 
  • हम उत्तर प्रदेश में गरीब किसान मजदूर की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं 
  • नरेंद्र मोदी से पहले वाली सरकार बॉर्डर पर गोली चलाने की छूट नहीं देती थी 
  • नरेंद्र मोदी के आने के बाद अगर उधर से एक गोली चलती है तो इधर से गोली चले चाहे गोला चले, कोई रोकने का काम नहीं करता 
  • 86 लाख किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश में माफ किया गया 
  • जिन की लूट बंद हो गई है उनको अच्छा नहीं लग रहा है 
  • हम लोगों को एक संकल्प साथ देश को मजबूत बनाना है
  • यदि बसपा सपा कुआं है तो भाजपा समुद्र है 
  • अगर कोई अपराधी पुलिस पर गोली चला है तो क्या उस पर फूल माला पहनाना चाहिए 
  • समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर गुंडागर्दी का लाइसेंस लेकर जमीनों पर कब्जा किया जाता था 
  • पहले जिन्होंने कब्जा किया अब हम उनको खाली करवा रहे हैं तो बुरा लग रहा है 
  • अभी तो हमारी डेढ़ साल की सरकार का आपने ट्रेलर देखा है 
  • जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा बनेगी पिक्चर पूरी दिखाई जाएगी 
  • हमारी सरकार में कोई फर्जी मुकदमा नहीं लिखा जाएगा 
  • जो लोग दलित का उत्पीड़न करेंगे उनको बख्शा भी नहीं जाएगा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें