एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी,अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये निर्देश ।

हरदोई।एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी,अपराधों की समीक्षा व उसके रोकथाम हेतु दिये निर्देश,पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी,विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का हुआ सैनिक सम्मेलन,

sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions1
sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions1

समस्याओं के निराकरण की समीक्षा कर आज सम्मेलन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश,सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया,गोष्ठी में विभिन्न थानों क्षेत्रों में घटित अपराध व उनके द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिये गए,गौ-तस्करी/गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये साथ ही साथ अज्ञात अभियोगों को कम से कम समय में वर्क आउट करने, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी व अपहरण के अपराधों पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने,अवैध शराब /कच्ची शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/परिवहन की शिकायत होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए शत् प्रतिशत रोक लगाने,

sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions2
sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions2

जनसुनवाई पोर्टल/IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराये जाने किसी भी प्रकरण को डिफाल्टर न होने,भूमि संबंधी विवाद की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर यथोचित निस्तारण कराने तथा भूमि विवाद रजिस्टर में ऐसे विवादों का इन्द्राज कराने,गैंगेस्टर के मुकदमों में जेल गए अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित की गयी सम्पत्ति धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्यवाही,

sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions4
sp-held-monthly-crime-seminar-gave-instructions4

थानों के अभिलेखों में मुख्य रुप से अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, शत्रुता रजिस्टर, हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर जैसे अन्य रजिस्टरों का अभिलेखीकरण पूर्ण कराने,सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को बीट आवंटित कर उनकी बीट बुक तैयार कराकर चैक करने,पंजीकृत गैंगों का सत्यापन,पीआरवी वाहनों की सभी अधिकारीगणों द्वारा नियमित रुप से चैकिंग के निर्देश,गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें