[nextpage title=”Aditya Yadav” ]

हाल ही में आये चुनाव आयोग के फैसले और अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ही सपा में उठा-पटक का माहौल है। ऐसे में शिवपाल यादव की अनदेखी पर उनके समर्थक क्या करते हैं इस पर सभी की नज़र है। जहाँ शिवपाल यादव साफ़ कर चुके हैं कि वो नेताजी के आदेश का ही पालन करेंगे, उनके पुत्र आदित्य यादव द्वारा आज सुबह 11 बजे किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अगले पेज पर जानिये क्या है आदित्य यादव का ट्वीट!

[/nextpage]

[nextpage title=”Aditya Yadav2″ ]

आदित्य यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (@spadityayadav) से एक फोटो ट्वीट की है, जिसकी चर्चा सुबह से ही राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

तो क्या हो गयी सुलह?

  • ट्वीट में साफ़ देखा जा सकता है कि तस्वीर में नेताजी और अखिलेश समेत पिता शिवपाल को दिखाया गया है
  • एक ओर जहाँ अखिलेश के प्रचार वाहन से शिवपाल की तस्वीर गायब है वहीँ आदित्य ने अपने पोस्ट में अखिलेश को जगह दी
  • मतलब साफ़ है, एक ओर से ही सही पर सुलह की कोशिशें जारी हैं
  • अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अखिलेश का दिल पसीजता है

हालाँकि अटकलें लगायी जा रही हैं कि जसवंतनगर से आदित्य को टिकट दिया जा सकता है और शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे को विरासत सौंप सकते हैं। पर ये ऐसे नेता हैं जिन्हें किसी भी स्थिति में खारिज नहीं किया जा सकता है, नाम याद रहे “शिवपाल सिंह यादव”।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें