मेरठ-सपा नेता अतुल प्रधान के बिगड़े बोल, सुमित एनकाउंटर मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की,एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर को चीर देने की धमकी दी पुलिस अगर आये इंस्पेक्टर तो औकात दिखा देंगे. यह धमकी से पुलिस को दी साथ ही भाजपा विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाए, दो दिन पहले मखदुमपुर मेले में जनसभा के दौरान दिया था यह बयान.
मेरठ-सपा नेता अतुल प्रधान के बिगड़े बोल
