उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान(SP leader azam) अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर विवादों में छाये रहते हैं, अभी हाल ही में कुछ दिन पहले सपा नेता ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी कोए लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद मामला इतना उछला था कि, पुलिस को मामले की जांच सौंपनी पड़ी थी।
आजम खान को पुलिस से राहत(SP leader azam):
- सपा नेता आजम खान अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं।
- हाल ही में सपा नेता आजम खान ने एक विवादित बयान दिया था।
- जिसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस से आजम खान(SP leader azam) को राहत मिल गयी है।
- रामपुर के सीओ आजम खान के विवादित बयान की जांच कर रहे थे।
- जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच अपने से बड़े अधिकारियों को सौंप दी है।
- अपनी रिपोर्ट में सीओ ने कहा है कि, आजम खान का वो सिर्फ एक बयान थे।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, उनके पास कोई बम नहीं है।
- गौरतलब है कि, सपा नेता आजम खान के खिलाफ भाजपा ने डीएम-एसएसपी से शिकायत की थी।
- साथ ही मामले में कार्रवाई करने की बात भी कही गयी थी।
क्या बोले थे आजम खान(SP leader azam):
- सपा नेता आजम खान ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें: आगरा: शोहदों से तंग आकर घर में कैद होने को मजबूर नेशनल लेवल चैंपियन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#azam khan gets relief from rampur police
#rampur police
#rampur police circle officer gave clean chit to azam khan in his report
#SP leader azam
#SP leader azam khan
#SP leader azam khan gets relief from rampur police
#आजम
#उत्तर प्रदेश
#नेता आजम खान
#समाजवादी पार्टी
#समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार