उत्तर प्रदेश चुनाव के करीब आते ही पार्टियां एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रही है। लेकिन इसी के साथ विवादित बयानों कौ दौर भी शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर छींटाकशी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आजम खां गुरूवार को बीजेपी नेता विनय कटियार के बयान के जवाब में खुद भी एक बड़ा विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए।

औरतों पर आजम का बड़ा बयान

  • सपा में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बीजेपी की महिला नेत्रियों पर बेहद भद्दी टिप्पणी की।
  • उन्होंने विनय कटियार के बयान के जबाव में कहा, बीजेपी खूबसूरत नेत्री है, तो दिखाईये,
  • दिखाईये की वो कुछ कर सकती हैं या नहीं।
  • उनसे सेवा तो कराईये।
  • हालांकि ये बात बोलते ही जब उन्होंने अहसास हुआ कि वह क्या बोल गए हैं,
  • तो उन्होंने तुरंत कहा कि उसने समाज की सेवा करार्ईये, कौन मना करता है।

घर बैठे औरतें

  • आजम खां ने कहा कि राजनीति में मर्द औरत नहीं होता है।
  • बल्कि राजनीति में कोई लिंग ही नहीं होता।
  • अगर कोई खुद को औरत समझकर राजनीती कर रहा है,
  • तो वह अपने घर पर ही चूल्हा-चक्की करें।

साध्वी पर निशाना

  • आज़म खान ने कहा कि अगर उनके(प्रियंका गांधी) के पास खूबसूरती है, तो इसमें किसी को क्या एतराज हो सकता है।
  • उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम प्रियंका जी कितनी खूबसूरत हैं,
  • साथ ही बीजेपी नेता साध्वी पर हमला करते हुए कहा कि वह कौन सी है खूबसूरत हैं।
  • हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि मैं इन लोगों से नहीं मिला हूं, न इत्तेफाक रखता हूं।
  • बता दें कि बीजेपी नेता विनय कटियार कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था।
  • कटियार ने कहा था कि कि प्रियंका गांधी से खूबसूरत हमारी पार्टी की महिलाये हैं,
  • जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं।

वीडियो देखें –

https://www.youtube.com/watch?v=05QUPiMW53I&feature=youtu.be

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें