उत्तर प्रदेश की समाजवादी परिवार में लम्बे समय से मचे घमासान को लेकर शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें पार्टी में चल रही लड़ाई पर चर्चा की गयी।

मीटिंग खत्म हुई:

  • समाजवादी परिवार में चल रहे विवाद को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सपा प्रमुख से मुलाकात की।
  • इस दौरान सपा प्रमुख से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा मौजूद रहे।
  • उनके साथ शिवपाल सिंह यदा, बेनी प्रसाद वर्मा और एमएलसी आशु मलिक भी मौजूद थे।
  • मीटिंग खत्म होने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बातचीत की।

पार्टी के प्राण हैं मुलायम सिंह यादव:

  • सपा प्रमुख से उनके आवास पर मीटिंग समाप्त करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मीडिया से मुखातिब हुए।
  • इस दौरान किरणमय नंदा ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के प्राण है मुलायम सिंह यादव।
  • राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि, सपा में वही होगा जो सपा प्रमुख कहेंगे।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि, मुलायम सिंह यादव के साथ सभी सीनियर नेता खड़े हैं।

क्या थमेगा ‘समाजवादी परिवार’ में आया तूफ़ान?:

  • शनिवार को समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रमुख से मुलाकात की थी।
  • ऐसा माना जा रहा था कि, इस बैठक के बाद इतने दिनों से चल रही सियासी उठापटक को शांत कराया जा सकेगा।
  • लेकिन अभी तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से ऐसे किसी भी प्रकार की कोई पहल होते नहीं दिख रही है।
  • इस बीच शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर सपा प्रमुख से मिलने उनके आवास पर पहुँच चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें