7 जून को लखनऊ विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले पर LU के छात्रों ने हमला कर दिया. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लखनऊ जेल में आज उनसे मिलने गए समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गया जिसमें आनंद भदौरिया (एमएलसी), राजेश यादव राजू (एमएलसी) थे।

जेल में छात्रनेता अनिल यादव, अंकित सिंह बाबू, महेंद्र सिंह, माधुर्य सिंह माथुर, विनीत कुमार कुशवाहा, सतवंत सिंह, आलोक कुमार प्रभात, राकेश समाजवादी, नितिन राज,अपूर्वा वर्मा और पूजा शुक्ला बंद हैं.

सीएम के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी छात्रों की पेशी आज.

सपा ने लगाया अपराधियों जैसा बर्ताव किये जाने का आरोप:

  • पूरे मामले में सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का बयान आया है.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा हैं.
  • छात्राओं को गंभीर अपराधों में कैद कर रखा गया है.
  • नौजवानों के साथ जेल में यातनापूर्ण व्यवहार की जितनी जितनी निंदा की जाये कम है.
  • ये सभी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपराधी नहीं है.
  • उन्होंने सीएम के समक्ष प्रदर्शन कर LU में हो रही अनियमितताओं की जानकारी देना चाहा था.
  • लेकिन अब उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
  • लोकतंत्र में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करना कोई अपराध नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार तत्काल बंद होना चाहिए.
  • छात्राओं के लिये अलग बैरक की व्यवस्था की जानी चाहिए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें