समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को करारा जवाब देते हुए यह कहा है कि चन्द घंटों की अपनी यात्रा से कोई उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश का इतिहास-भूगोल जानने का दावा करे तो वह अमित शाह ही हो सकते हैं। चौधरी ने केन्द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की जनविरोधी नीतियों के कारण ही न महंगाई रुकी और न ही बेरोजगारी घटी।

  • उन्होंने यह भी कहा कि या तो अमित शाह को समाजवादी सरकार के विकास कार्यो की सही जानकारी नही मिली है या फिर वे पूर्वाग्रह से ग्रस्त राजनीति के शिकार हैं।
  • उन्होंने भाजपा अध्यक्ष के उन दावों को भाजपा का दूसरा जुमला बताया जिसमें शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रही है।
  • चौधरी ने कहा कि सबका विकास का हाल यह है कि नीति आयोग बनाने के बाद केन्द्र ने यूपी का 9 हजार करोड़ रूपये रोक लिया। सूखा राहत के लिए हमने केन्द्र से 7000 करोड़ रु0 मांगे गए थे, जबकि केन्द्र ने कुल 23 सौ करोड़ रु0 दिये।
  • उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जब अखिलेश सरकार से पाँच साल का हिसाब पूछते हैं तो उन्हें अपने दो साल का हिसाब भी पेश करना चाहिए।
  • समाजवादी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के लगभग सभी वादे पूरे कर दिये हैं जबकि केन्द्र की भाजपा सरकार अपना एक भी वादा पूरा नही कर पाई है।
  • खराब कानून व्यवस्था के सवाल पर पेंशन मंत्री ने कहा कि जहाँ तक कानून व्यवस्था का सवाल है, उत्तर प्रदेश की स्थिति अन्य सभी राज्यों और स्वयं केन्द्र शासित दिल्ली राज्य से अच्छी है।
  • चौधरी ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में यदि कही कानून व्यवस्था का खतरा है तो उसके पीछे भाजपा आरएसएस का हाथ है।
  • सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को तो अपने उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो प्रदेश में नफरत फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे रहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें