Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा नेता राम गोविंद चौधरी को आया हार्ट अटैक, MP में कर रहे थे चुनाव प्रचार

sp leader ram govind chaudhary

sp leader ram govind chaudhary

समाजवादी पार्टी इन दिनों लोकसभा चुनावों के साथ ही 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रही है। ख़ास तौर पर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जहाँ पर समाजवादी पार्टी की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बलिया के बांसडीह से विधायक राम गोविंद चौधरी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश दौरे पर थे सपा नेता :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी राम गोविंद चौधरी मध्य प्रदेश के दौरे पर थे जहां वे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के बाद वह झांसी में समाजवादी पार्टी के एक नेता के यहां रुके थे। यहाँ पर अचानक राम गोविंद चौधरी को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद राम गोविंद चौधरी को मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है।

अखिलेश यादव के हैं करीबी :

अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से राम गोविंद चौधरी का सपा में कद काफी बढ़ा है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले राम गोविंद चौधरी ने जनता पार्टी से अपने सियासी सफर का आगाज किया था। इसके बाद वह 2002 में तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ आ गए।

मुलायम के साथ सपा की राजनीति करने वाले राम गोविंद चौधरी अखिलेश यादव के करीबी हैं। 2017 विधानसभा चुनाव में जब सपा को करारी शिकस्त मिली तो अखिलेश ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए उन्हें नेता विपक्ष की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”सम्बंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

मुज़फ्फरनगर: 4 दिन पूर्व दौड़ने गये युवक का शव गांव के बाहर के नाले से बरामद

Shambhavi
6 years ago

ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की फर्श और रैम्प धंसा!

Sudhir Kumar
7 years ago

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर आजम खान का पलटवार!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version