[nextpage title=”ramgopal” ]
उत्तर प्रदेश का सहारनपुर इन दिनों दो समुदायों की बीच हो रही हिंसा में जल रहा है। विपक्षी दलों के नेताओ ने भी इसके लिए सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जो बयान दिया है, वह सभी को हैरान कर देगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”ramgopal2″ ]
यह हिंसा है बीजेपी की साजिश :
- सहारनपुर में इन दिनों लगातार दो पक्षों के बीच बवाल हो रहा है।
- इन घटना में आये दिन लोगो के मरने और घायल होने की खबरे आ रही है।
- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार कहा है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की हमेशा से ही समाज को बाँटने की रणनीती रही है।
- सहारनपुर में हुई यह भयानक हिंसा उसी रणनीती का परिणाम है।
- रामगोपाल ने कहा कि जो भी इसमें शामिल है, वे सोचते है कोई उनका कुछ नहीं कर सकता है।
- उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत इस तरह की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।
- आपको बता दें कि बीते दिन बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी सहारनपुर का दौरा किया था।
- उन्होंने पीड़ित लोगो से मिलते हुए उन्हें मुआवजा देने की भी घोषणा की थी।
- मगर मायावती के वहाँ से जाते ही एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी थी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amgopal Yadav Over Saharanpur Violence
#amgopal Yadav Saharanpur Violence
#amgopal Yadav Statement Over Saharanpur Violence
#amgopal Yadav Statement Saharanpur Violence
#ramgopal yadav statement
#saharanpur violence
#SP Leader Ramgopal Yadav Statement Over Saharanpur Violence
#रामगोपाल यादव का सहारनपुर हिंसा पर बयान
#सहारनपुर हिंसा
#सहारनपुर हिंसा की खबर
#सहारनपुर हिंसा पर रामगोपाल यादव का बयान