लखनऊ में गुरूवार को किसानों ने एलडीए ऑफिस का घेराव किया, फिर अनिश्चितकाल के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क गेट पर धरने पर बैठ गए और इसमें उनका साथ दे रहे हैं, सपा सरकार के विधायक रविदास मेहरोत्रा। विधायक रविदास मेहरोत्रा ने एलडीए पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए जिन किसानों से जमीन ली गई थी, उन्हें आज तक पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है।

SP Mla ravidas mehrotra protest against LDA with farmers

  • विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने किसानों और सरकार के साथ धोखाधड़ी की है।
  • उन्होंने कहा कि एलडीए ने पहले तो मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जनेश्वर मिश्र पार्क बनाने के नाम पर किसानों से जबरदस्ती उनकी जमीन छीन ली, फिर न ही उन्हें जमीन का पैसा दिया गया और न ही कोई नौकरी। इसके अलावा बसंत कुंज योजना में भी किसानों से उनकी छीनी गई है।
  • इसी विरोध में वे जनेश्वर मिश्र पार्क गेट पर अनिश्चितकाल के लिए बैठे किसानों के साथ धरने पर बैठे गये हैं।
  • उन्होंने किसानों को पूरा भुगतान किये जाने या फिर उनकी जमीन छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, ये धरना ऐसे ही चालू रहेगा।

इससे पहले जब प्रदेश सरकार ने यश भारती अवार्ड के विजेताओं को पेंशन देने की बात कही थी, तब भी विधायक रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश सरकार का विरोध किया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें