उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार एक तरफ जहाँ अवैध कब्ज़ा और खनन के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है तो वही दूसरी तरफ उसी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरकार की मटिया पलीत करने में लगे हुये हैं। ताज़ा मामला शाहजहांपुर से है। शाहजहांपुर की नगर पालिका का एक अजीबोगरीब कारनाम सामने आया है।

शाहजहांपुर की नगर पालिका का एक अजीबोगरीब कारनामा :

  • यहाँ लाखों की कमीशनखोरी के चलते पुराने रेलवे ट्रैक पर ही सड़क बनाकर तैयार कर दी।
  • यहाँ नगर पालिका ने रेलवे पटरी पर अवैध कब्जा तो किया ही है साथ में उस पर सड़क बिछाकर गरीब जनता का करोड़ो रूपया पानी की तरह बहा दिया।
  • खास बात ये है कि सपा के जिलाध्यक्ष ही नगर पालिका के चेयरमैन है।
  • पूरे मामले में नगर पालिका ने चुप्पी साध रखी है तो वही जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
  • क्या कभी आपने रेलवे ट्रैक पर सड़क देखी है। अगर नही देखी है तो हम आपको दिखाते है।

railway

  • शहर के बिजली पुरा इलाके में नगर पालिका ने पुरानी रेलवे ट्रैक पर ही इन्टरलाॅकिंग सड़क बिछा दी।
  • इतना ही नगर पालिका चेयरमैन तनवीर खान ने रेलवे ट्रेक पर ही शिलन्यास का बोर्ड भी लगा दिया।
  • नगर पालिका के चेयरमैन वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी है।

क्यों बिछाई गयी रेलवे ट्रैक पर सड़क ?

  • अब आप सोंच रहे होंगे कि आखिर रेलवे ट्रैक पर सड़क बिछाने की जरूरत क्या थी।
  • दरअसल नगर पालिका अपने बजट का पैसा बेबजह खर्च करने पर तुली हुई है
  • क्योंकि इस खर्च के बदले में भारी कमीशन अधिकारियों और नेताओं की जेबों में जाता है।

Railway

 

  • आपको बता दे कि नगर पालिका में पहले से ही कई घोटालों की जांचे चल रही है
  • लेकिन मामला सत्ता से जुड़ा होने की वजह से सभी जांचों पर पर्दा पड़ा हुआ है।
  • आखिर रेलवे की पटरी पर सड़क क्यों बिछाई गई इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नही हैं।
  • लेकिन ये जरूर है इसके पीछे कमीशन खोरी एक सबसे बड़ी वजह है।

जिसने भी हाथ डाला उसका हुआ शहर निकाला :

  • चूंकि नगर पालिका के चेयरमैन वर्तमान में समाजवादी के जिलाध्यक्ष भी है।
  • जिसकी वजह से अधिकारी जांच करने से भी घबराते हैं।
  • क्योकि जिस अधिकारी ने नगर पालिका पर हाथ डालने की कोशिश की उसका तबादला हो जाता है।
  • लेकिन अब एक बार फिर नए डीएम रामगणेश ने रेलवे की पटरी पर सड़क बिछाने के मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
  • पूर्व के दो जिलाधिकारी विजय किरण आनंद और पुष्पा सिंह ने जब इस घोटाले की नगरपालिका की जांचे शुरू की।
  • तो उन्हे जिले के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

और भी कई घोटाले दफ्न है यहाँ :

  • नगर पालिका में रेलवे की पटरी पर सड़क बिछाने का ये कोई अकेला घोटाले या कमीशनखोरी का मामला नही है।
  • यहां का सम्पत्ति रजिस्टर भी गायब किया जा चुका है।
  • ऐसे में नगर पालिका अब ये तय नही कर पा रही है कि इस रेल की पटरी पर ट्रेन दोड़ेगी या फिर चैपहिया वाहन।
  • डीएम राम रामगणेश का इस मामले पर कहना है कि उन्हे इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी अगर रेलवे की जमीन पर नगर पालिका द्वारा सङक बनाई गई है।
  • इसकी जांच करवाई जाएगी यह गंभीर मामला है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें