कानपुर की सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब सरेराह एक युवती को सपा नेता ने कार में जबरन खींचने की कोशिश की। इसके बाद युवती ने स्थानीय पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई बड़ी धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

सपा नेता के खिलाफ हुई शिकायत :

स्थानीय थाना बिल्हौर के CO मनोज गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी सपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मनोज गुप्ता ने आगे कहा कि इस मामले को दर्ज करने के बाद पुलिस की न्यायिक जांच में जुट गई है। इसके पहले भी ये सपा नेता अमित वर्मा विवादों में रह चुके हैं। सपा नेता पर केस दर्ज होते ही समर्थकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया मगर मौके पर फ़ोर्स के पहुँचने पर सभी भाग खड़े हुए।

कार में खींचने का है आरोप :

पीड़ित लड़की ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करती है और प्रतिदिन की तरह अपनी स्कूटी से सुबह जा रही थी मगर क्रासिंग पर आरोपी सपा नेता अमित वर्मा ने उसकी स्कूटी रोककर उसे कार में खींचने की कोशिश की। मगर पीड़ित लड़की उसके चंगुल से बचने में कामयाब रही और शिवराजपुर थाने में पहुंचकर आरोपी सपा नेता के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

समर्थकों ने की नारेबाजी :

पुलिस द्वारा सपा नेता पर रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसके समर्थकों ने पीड़िता पर मामले को वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के शिकायत वापस ने लेने पर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए स्थानीय बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया। हालाँकि भारी संख्या में पुलिस बल के पहुँचते ही बाजार को फिर से खुलवा दिया गया।

ये भी पढ़ें : पिछली सरकार किसानों को अपमानित करती थी: सीएम योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें