योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत सुधरने के नाम नही ले रही है. ऐसे में प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्था एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बुधवार 23 अगस्त को राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की. इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन एवं सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी सहित सभी विधायकों ने राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें :राप्ती के उफान से खड़खड़िया में टूटा दूसरा तटबंध

राज्यपाल करें मामलों में हस्तक्षेप-

https://youtu.be/E1_-630bgTc

  • राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती चली जा रही है.
  • हसन से कहा कि बीजेपी सरकार की हठधर्मी और उसकी दमन और उत्पीड़न की जो पालिसी उससे जनता में आक्रोश है.
  • उन्होंने आगे कहा कि अभी हालही में नगर पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं.

ये भी पढ़ें :छात्रवृत्ति की जगह नेत्रहीन बच्चों को मिल रही अफसरों की लताड़ 

  • आप ने देखा होगा की इसमें पुलिस और प्रशासन ने किस तरीके से वहां नंगा नाच किया है.
  • इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुक़दमे लादे जा रहे हैं.
  • अहमद हसन ने इस दौरान शिक्षा मित्रों के मुद्दे को भी उठाया.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बहुत बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली है.
  • लेकिन इसके बावजूद भी सरकार उन्हें नही भर रही है.

ये भी पढ़ें :माँ गंगा के क्रोध की भेंट चढ़ रही किसानों की कृषि भूमि

  • उन्होंने कहा कि हम महामहिम राज्यपाल से मामले में हस्ताक्षेप करने की अपील करते हैं.
  • बता दें कि राज्यपल से मुलाक़ात से पहले ये विधायक पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में शामिल हुए थे.
  • ये बैठक आज राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित की गई थी.
  • जिसकी अध्यक्षता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी.

ये भी पढ़ें :तिरंगे का अपमान करने वाले डाकघर को नोटिस

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें