2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक पर संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं। अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर भी अखिलेश यादव ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव के पुत्र और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया था। इसका कारण हरिओम यादव ने रामगोपाल को बताया था। इसके बाद सपा विधायक हरिओम यादव के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल लिया है। ईद के मौके पर भी सपा विधायक हरिओम यादव ने अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं।

सपा विधायक ने खोला मोर्चा :

शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित रामेश्वर रिसोर्ट में सपा से निष्कासित विजय प्रताप ने जिले भर से आये समर्थकों की पंचायत बुलाई थी। यहाँ पर बेटे के समर्थन में पहुंचे सपा विधायक हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल ने भाजपा नेता जयवीर सिंह से अघोषित गठबंधन कर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने सांसद अक्षय के फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने पर विरोध का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी चुनाव लड़ लें तो जनता साथ रहेगी। सपा विधायक ने कहा कि जब तक जनता का उन्हें आर्शीवाद मिला है, कोई उनका बालबांका नहीं कर सकता है। पूर्व विधायक अजीम भाई ने भी प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए।

कैम्प में लगाये नारे :

ईद के मौके पर भी फिरोजाबाद में सपा विधायक हरिओम यादव ने बगावती तेवर दिखाए हैं। सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव बागी हो गए हैं। जिले में आयोजित ईद मिलन कैंप में सपा सांसद अक्षय यादव पहुंचे थे लेकिन अक्षय के कार्यक्रम में सपा विधायक हरिओम यादव नहीं पहुंचे। इसके स्थान पर हरिओम यादव सपा के बागी नेताओं के कैंप में पहुंच गए। दोनों ही कैंपों में जमकर अपने नेता के समर्थन में नारे लगाये गए। एक कैंप में अक्षय यादव तो दूसरी कैंप में हरीओम यादव के नाम के जमकर नारे लगे।

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक: twitter facebook और WhatsApp पर SMS की धूम

ये भी पढ़ें- अमरमणि ने सजा माफ करने की गुहार लगाई, जेल में तबियत बिगड़ी

ये भी पढ़ें- मंत्री के सामने रात्रि चौपाल में कोटेदारों ने कबूली खाद्यान वितरण में भ्रष्टाचार की बात

ये भी पढ़ें- यहां मुस्लिम महिलाओं ने भी ईदगाह में जाकर अदा की ईद की नमाज़

ये भी पढ़ें- कई घंटे अस्पताल के बाहर पड़ी रही घायल महिला, मोमबत्ती जलाकर हुआ इलाज

ये भी पढ़ें- मोहसिन रजा के घर जाकर डीजीपी SSP सहित कई मंत्रियों ने दी ईद की मुबारकबाद

ये भी पढ़ें- वाराणसी में तमंचा दिखाकर बदमाश करते हैं लूट, पुलिस ने जारी की फोटो

ये भी पढ़ें- अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र में जमकर तोड़फोड़, मोबाइल लूटा

ये भी पढ़ें- इटौंजा में ग्रामीणों और वन कर्मियों में भिड़ंत, चली गोलियां 29 घायल

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप

ये भी पढ़ें- थाना प्रभारी पर कमरे में ले जाकर महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप

ये भी पढ़ें- ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

ये भी पढ़ें- कैंट इलाके से संदिग्ध ​युवक पाकिस्तानी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- फैजाबाद: ईद के मद्देनजर डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों संग किया रूटमार्च

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने 5 किमी पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें