उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहें हैं। इसके साथ ही कई प्रत्याशियों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दीं हैं और तरह-तरह के पैंतरें अपना रहें हैं। गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से सपा विधायक सुभाष पासी ने सीएम अखिलेश यादव की सभा में भीड़ जुटाने के लिए नया तरीका निकाला है।

  • सैदपुर सपा विधायक ने अखिलेश यादव की सोमवार को होने वाली रैली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
  • विधायक ने रैली में महिलाओं की भीड़ जुटाने के लिए उन्हें पेटीकोट और ब्लाउज देने की घोषणा की है।
  • बता दें कि विधायक सुभाष पहले ही गांवों में जाकर साड़ियां बांट चुके हैं।
  • साड़ी देते वक्त उन्होंने गांव की महिलाओं से एक वादा भी किया।
  • विधायक ने कहा कि जो भी महिलाएं सोमवार को सभा में यही साड़ी पहनकर आएंगी।
  • उनको पेटीकोट और ब्लाउज के कपड़े के साथ सिलाई के भी पैसे दिये जाएंगे।

मायावती की ‘महारैली’ विपक्षी दलों के लिए बन रही है मुसीबत!

छाता और लंच भी मिलेगाः

  • सैदपुर विधायक का यह नया दांव राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • यहीं नहीं विधायक ने ऐलान किया है कि साड़ी पहनकर आने वाली महिलाओं को छाता और लंच का पैकेट भी दिया जाएगा।
  • अब देखने वाली बात होगी कि विधायक के इस प्रलोभन से सभा में कितनी भीड़ जुटती है।
  • मालूम हो कि सुभाष पासी 2012 में सपा के टिकट पर जीतें थें, उससे पहले उनकी गिनती कांग्रेस नेताओं में होती थी।

सीएम ने “जिम्मेदारी निभाओ- प्लान बनाओ” रैली को दिखाई हरी झण्डी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें